Breaking NewsDelhiDelhi & NCR
दिल्ली हाईकोर्ट ने LG को दिया बड़ा झटका, अरविन्द केजरीवाल को मिली राहत
नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने जहाँ आज एक फैसला सुनाते हुए दिल्ली के LG अनिल बैजल को बड़ा झटका दिया, वहीँ अरविन्द केजरीवाल को हाईकोर्ट के फैसले से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने ये आदेश आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बारे में लिए गए एलजी अनिल बैजल के एक आदेश के मद्देनज़र सुनाया, जिसमें एलजी अनिल बैजल के आदेश को रद्द कर दिया।
हाईकोर्ट ने आज उपराज्यपाल बैजल के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी को उसका दफ्तर खाली करने को कहा था। कोर्ट ने एलजी को उनके फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। कोर्ट के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने एक ट्वीट किया जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट करते हुए लिखा- दिल्ली हाइकोर्ट ने AAP के दफ्तर का आवंटन रद्द करने के एलजी के फैसले को पलट दिया है. उपराज्यपाल का फैसला अवैध हो गया है. Boom!
दरअसल, एलजी अनिल बैजल ने 24 अप्रैल 2017 को आदेश जारी कर इस ऑफिस का आवंटन रद्द कर दिया था। शुंगलू समिति की रिपोर्ट में इस दफ़्तर आवंटन पर सवाल उठाए गए थे और कहा गया था कि क्योंकि ज़मीन दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र नहीं, इसलिए वह किसी राजनीतिक दल को दफ़्तर/ज़मीन देने के लिए नीति नहीं बना सकती।