Breaking NewsNational
राम रहीम को सजा सुनाये जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, उपद्रवियों को देखते हीं गोली मारने के आदेश
चंडीगढ़ : साध्वी के साथ रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आज डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहेईम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सज़ा सुनाई जाएगी। आपको बता दें कि राम रहीम को सज़ा सुनाये जाने को लेकर आज उसी जेल में सीबीआई की कोर्ट लगेगी, जिस जेल में राम रहीम कैद हैं। चूँकि रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था, जिसके मद्देनज़र जेल में कोर्ट लगाकर सज़ा सुनाये जाने का फैसला किया गया है। बता दें कि रोहतक स्थित सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाएगी।
फैसले के दिन बात अगर सुरक्षा की करें तो रोहतक शहर के बाहर और जेल के आसपास मिलाकर कुल 35 नाके हैं। इसमें 25 नाके शहर के बाहरी इलाके में लगाया गया है वहीं 10 जेल के पास। प्रेदश के ही रेवाड़ी में 14 नाके लगाए गए हैं। हरियाणा के सभी जिलों में धारा 144 लागू है। इसके साथ ही किसी भी हालात से निपटने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज बंद करा दिए गए हैं और सरकारी दफ्तरों पर भी ताला लगा हुआ है। इसके साथ इस बार उपद्रवियों से निपटने को लेकर कड़े आदेश जारी किये गए हैं और हिंसा फैलाने वालों को देखते हीं गोली मारने के आदेश जारी किये गए हैं।