Breaking NewsNationalState
गुरमीत राम रहीम मामला : कुछ घंटे बाद आने वाला है फैसला, थमी हुई है हर एक साँसें
चंडीगढ़ : यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सीबीआई की पंचकूला अदालत पहुंच चुके हैं। बता दें कि इससे पहले पेशी के लिए अपने आवास से निकले गुरमीत राम रहीम को लेकर उनके समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़कों पर महिलाएं लाठी लेकर डटी हुई नजर आई, लेकिन हालातों से निपटने के लिए पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई।
अब जब गुरमीत राम रहीम पंचकूला कोर्ट पहुंच चुके हैं, तो कुछ ही देर में सीबीआई अदालत का फैसला आने वाला है। इस फैसले पर देश भर की निगाहें टिकी हुई है साथ हीं लोगों की सांसें भी थमी हुई है। माना ये जा रहा है कि अगर फैसला गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आता है, तो पंजाब और हरियाणा में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा। गुरमीत राम रहीम के समर्थक इस मुद्दे को लेकर हिंसा पर भी उतारू हो सकते हैं। बहरहाल इलाके में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा हुआ है और चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है, जो किसी भी तरह के विपरीत हालातों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम नजर आ रही है।