Breaking NewsNational

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी के इस कद्दावर नेता की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

नई दिल्ली : रविवार की दोपहर कांग्रेस के लिए महाराष्ट्र से अशुुभ और हैरान कर देने वाली खबर आई। कांग्रेस के नेताओं को लेकर जा रही लग्जरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पार्टी के एक कद्दावर नेता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार नेता बुरी तरह जख्मी हो गए। उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

बताया गया है कि औरंगाबाद में आयोजित इंदिरा गांधी जन्मशती समारोह में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेसी नेता कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस मुंबई आ रहे थे। उसी दौरान गंगापुर -औरंगाबाद रोड पर भंडाला फाटा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से कार की जोरदार भिंडत हो गई। हादसे में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के सेके्रटरी संजय चौपाने की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ कार में सवार पार्टी के अन्य चार नेता बुरी तरह से जख्मी हो गए। इनमें ठाणे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पुर्णेकर, रमांकांत म्हात्रे और बलदीप सिंह भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में जुटे थे बड़े नेता

औरंगाबाद में आयोजित जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण और मोहन प्रकाश भी पहुंचे थे, लेकिन ये सभी पहले ही निकल चुके थे। कांग्रेस नेता के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शोक व्यक्त करते हुए चौपाने के निधन को कांग्रेस के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया है

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close