DelhiDelhi & NCR
पिता और भाई के सामने यमुना नदी में डूब कर मासूम की हुई मौत
नई दिल्ली : दिल दहला देने वाले एक मामले में एक सात साल के मासूम की यमुना नदी में डूब कर मौत हो गई। जिस समय मासूम नदी में दुब रहा था, उस समय उसके पिता और भाई उसके साथ मौजूद थे, लेकिन बेबस भरी निगाहों से वो अपने चिराग को नदी में डूबते हुए देखते रहे और मासूम की डूब कर मौत हो गई। घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके की है।
पुलिस के मुताबिक, राहुल परिवार के साथ जेजे कैंप, मदनपुर खादर में रहता था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन व भाई हैं। राहुल की मां कोठियों में काम करती हैं, जबकि पिता मानसिक रूप से अशक्त हैं।
रविवार सुबह 10 बजे राहुल अपने बड़े भाई व पिता के साथ कालिंदी कुंज, शमशान घाट के पास घूमने गया था। इसी दौरान राहुल व उसका भाई यमुना में नहाने लगे और उनका पिता पास में ही बैठ गया।
नहाने के दौरान पैर फिसलने से राहुल डूबने लगा। 10 साल के भाई ने शोर मचाकर अपने पिता व बाकी लोगों को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक राहुल डूब चुका था। खबर मिलते ही पुलिस व दमकल के अलावा बोट क्लब इंचार्ज हरीश अपने नौ गोताखोरों की टीम लेकर मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद शव को ढूंढा जा सका।