नई दिल्ली : सुपर बाइक के साथ स्टंट कर रहा युवक दर्दनाक हादसे का हुआ शिकार, मौत
नई दिल्ली : एक युवक को सुपर बीके के साथ स्टंट करना उस समय भारी पड़ गया, जब वो स्टंट के दौरान दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौके पर हीं मौत हो गई। घटना दिल्ली के मंडी हाउस इलाके की है। मंगलवार रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर ये हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार गाजी, लक्ष्य और हिमांशु नाम के तीन युवक दिल्ली के कनॉट प्लेस अपनी सुपरबाइक बेनेली TNT 600 लेकर पहुंचे। यहां से ये तीनों फुल स्पीड में मंडी हाउस की ओर निकले। तीनों में से लक्ष्य के हेलमेट में कैमरा लगा हुआ था और वो आगे चल रहे अपने दोस्तों को रिकॉर्ड कर रहा था। मंडी हाउस के पास पहुंचकर हिमांशु ने अपनी बाइक से सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग शख्स को धक्का मार दिया। धक्का लगते ही वह बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़ा वहीं हिमांशु की बाइक भी सड़क पर फिसलने लगी।
फिसलते-फिसलते हिमांशु लेडी इरविन कॉलेज की दीवार से जा टकराया और उसकी बाइक उससे कुछ दूर तक गई। इस एक्सीडेंट ने 24 वर्षीय हिमांशु की जान ले ली। ये पूरा हादसा लक्ष्य के हेलमेट में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा था। जिस सुपरबाइक DSK बेनेली टीएनटी 600 आई को हिमांशु चला रहा था उसका इंजन 600 सीसी का होता है। बेनेली की अधिकतम रफ्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी कीमत भारत में पौने छह लाख रुपये के करीब है।