Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश

गोरखपुर : अस्पताल में 30 बच्चों की मौत पर शुरू हुई सियासत, सपा ने योगी सरकार पर लगाये आरोप

गोरखपुर : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र रहे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उस वक्त बड़ा हादसा हुआ, जब ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से घमासान मचा हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं। सपा और कांग्रेस ने इस घटना के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार बताया है। वहीँ अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से इनकार कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के मेडिकल शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 24 घंटे में जांच करके सच सामने लाएंगे।

योगी राज में 30 बच्चों की मौत पर सियासत भी जमकर हो रही है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, मृतक का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ है, भर्ती कार्ड भी गायब कर दिया गया है। अत्यन्त दुखद। अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवारजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की। अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की दर्दनाक मौत के लिए मौजूदा यूपी सरकार ज़िम्मेदार है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close