Breaking NewsDelhi & NCRNoida

एचसीएल फाउन्डेशन और जिला प्रशासन के बीच हुआ करार, नोएडा के 35 स्कूलों में दी जाएगी क्वालिटी एजुकेशन

नोएडा : वह दिन दूर नहीं जब जनपद गौतमबुद्ध नगर के सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के साथ कदमताल करते दिखेंगे। जिले में प्राइमरी और मीडिल स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एचसीएल फाउन्डेशन और जिला प्रशासन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस करार के तहत एचसीएल ‘माई स्कूल’ परियोजना के जरिये प्रथम चरण में क्षेत्र के 35 सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर और बुनियादी ढांचागत सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। एचसीएल ‘माई स्कूल’ के बैनर तले लागू की जाने वाली इस मॉडल परियोजना में क्वालिटी एजुकेशन टू ऑल के व्यापक लक्ष्य के लिए एचसीएल फाउन्डेशन और जिला प्रशासन के कर्मचारी मिलकर काम करेंगे।

नोएडा सेक्टर-27 स्थित जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एचसीएल फाउन्डेशन सीएसआर निदेशक निधि पुढीर और जिला प्रशासन की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह ने कहा कि ऐसी ही और भी परियोजनाओं को लागू करने की जरूरत है, जिनका लक्ष्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना हो। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस कार्यक्रम से न सिर्फ स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि छात्रों में नेतृत्व कौशल भी जागृत होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अच्छे काम की शुरुआत क्वालिटी एजुकेशन से ही होनी चाहिए।

जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने कहा कि इस परियोजना के तहत बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ ही साफ-सफाई, पीने के साफ पानी और शिक्षकों की ट्रेनिंग भी शामिल है। शिक्षकों की ट्रेनिंग सितंबर के पहले हफ्ते से ही शुरू हो जाएगी। एक बैच में 40 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह वन टाइम शो नहीं है। साल-दर-साल इस प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में सरकार या प्रशासन पर कोई आर्थिक बोझ नहीं होगा।

एचसीएल फाउन्डेशन की प्रमुख एवं सीएसआर निदेशक निधि पुढीर ने कहा कि इस पहल के माध्यम से उनका मकसद भौतिक ढांचे और सुविधाओं में सुधार करना है ताकि क्लास रूम अधिक गतिशील और संवादपरक बनें। स्कूल की लीडरशिप मजबूत हो और पड़ोसी समुदाय के साथ संबंध मजबूत कर कारगर ढंग से क्षमता निर्माण का कार्य किया जाए।

बता दें कि पिछले दो साल में एचसीएल फाउन्डेशन ने देशभर में 100 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय और प्रयोगशालाएं स्थापित की है और ढांचागत सुविधाओं में सुधार के लिए शौचालयों को नया रूप देने में मदद की है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close