CrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : मंदिर के पास मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
नोएडा : सेक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर के पास शुक्रवार सुबह 6 बजे एक 35 वर्षीय व्यक्ति का अज्ञात शव मिला। शव के गले में कटे का निशान था। शव के आस-पास खून बिखरा हुआ था। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने शव को कब्जे में शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या की बात से इनकार नहीं कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर 19 में सनातन धर्म मंदिर के पास मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने आस-पास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं पाई। सनातन धर्म मंदिर के आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि व्यक्ति की हत्या की गई होगी। क्योंकि शव के गले में कटे का निशान था। वहीं जहां शव मिला है वहां आस-पास खून फैला हुआ था।
वहीं कोतवाली सेक्टर 20 प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि हत्या की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।