Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : यूनिहोम बिल्डर सोसाइटी में पंखे से लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
नोएडा : नोएडा के सेक्टर-39 इलाके के यूनिहोम बिल्डर सोसाइटी में एक युवक का शव मिलने से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सेक्टर 50 में रहने वाले युवक का शव पंखे से लटका मिला। मृतक युवक अपने दोस्त के साथ इस फ्लैट में रहता था। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
सोसाइटी के फ्लैट में युवक का शव पंखे से लटका पाए जाने को लेकर आशंका ये व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को पंखे से लटकाया गया, जिससे ये घटना आत्महत्या प्रतीत हो। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।