Delhi & NCRNoida
नोएडा स्टेडियम के पास मिला रिक्शा चालाक का शव, नहीं हो पायी है शिनाख्त
नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 24 इलाके के, नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर तीन के पास एक रिक्शाचालक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कब्ज़े में लेकर मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक रिक्शा चालक के मौत के कारण और उनके शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव के शिनाख़्त का प्रयास किया जा रहा है।
मृतक रिक्शा चालक की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। मृतक ने गहरे भूरे रंग की पैंट पहनी हुई है। रिक्शा चालक के दाहिने हाथ पर मलहम राम गुदा हुआ है। अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि जो नाम उनके दाहिने हाथ पर खुदा हुआ है वह उसका ही नाम है। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।