CrimeDelhi & NCRNoida
ग्रेटर नोएडा में नामी पत्रकार की संदिग्ध हालातों में लाश मिलने से मचा हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा के एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कई नामी नेशनल न्यूज़ चैनल में काम करने वाले एक पत्रकार की लाश मिली है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि ग्रेनो थाना क्षेत्र के लुक्सर इलाके में पत्रकार परविंदर की लाश बरामद हुई है। परविंदर इंडिया न्यूज़ समेत कई नेशनल न्यूज़ चैनलों में काम कर चुके थे। परविंदर की लाश संदिग्ध हालातों में बरामद हुई है। फिलहाल परिजनों ने परमिंदर का अंतिम संस्कार कर दिया है . मामले की तफ्तीश जारी है।