Uncategorized

नोएडा : हरमनप्रीत कौर को डैटसुन इंडिया ने गिफ्ट की डैटसुन रेडी-गो कार

नोएडा : क्रिकेट की दुनिया में महिला सहवाग कही जाने वाली हरमनप्रीत कौर अपने आप में एक मिशाल है। हरमनप्रीत कौर आईसीसी वीमेंस चैंपियनशिप ट्राफी 2017 में उनके शानदार प्रदर्शन करने से प्रेरित होकर डैटसुन रेडी-गो कार गिफ्ट की। इस अवसर पर कौर ने डैटसुन इंडिया को शुक्रिया भी अदा किया।

कुछ दिन पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाकर भारत को टूर्नामेंट के फाइनल में में लेकर गई थी। इससे खुश होकर आज डैटसुन इंडिया ने वाइस-प्रेसिडेंट जेरान साईगोट ने अपने हांथों से डैटसुन रेडी-गो की चाबी देकर उन्हें सौपा और इनको ये कार गिफ्ट की, जिसका शोरूम प्राइस 3 लाख 41 हजार है। हरमनप्रीत कौर ने इस अवसर पर खुशी जताई और डैटसुन इंडिया को धन्यवाद कहा।

इस खुशी के अवसर पर डैटसुन इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट जेरोम साईगॉट ने कहा भारत के युवायों की महत्वकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए डैटसुन इनके साथ मेहनत कर रही है। हमे यह देखकर बहुत खुशी है कि हरमन प्रीत कौर जैसी महिलाएं भारत देश का नाम रोशन कर रही है। हम इन्हें आईसीसी चैंपियन ट्राफी 2017 में अच्छा प्रदर्शन के लिए इन्हें बधाई देने के साथ उनकी खेल उत्कृष्टता के लिए रेडी-गो कार गिफ्ट में दे रहे हैं।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close