बीबीएयू के दलित छात्रों पर महिला प्रोफेसर ने लगाए संगीन आरोप, मामला दर्ज़
लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के छात्रों पर एक महिला प्रोफेसर के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है। महिला प्रोफेसर ने इस मामले में नौ दलित छात्राओं के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद आशियाना थाना पुलिस ने सभी छात्रों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है।
एसओ राज करन शर्मा का कहना है कि महिला प्रोफ़ेसर की फेसबुक वॉल पर कई दिनों से भद्दे कमेंट किये जा रहे थे, लेकिन अभी ऐसा करने वाले छात्रों का पता नहीं चल पाया है। हम मामले की छानबीन कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दलित स्टूडेंट यूनियन के फेसबुक पेज पर महिला प्रोफ़ेसर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गयी थी। दलित यूनियन के इन नौ छात्रों के नाम बसंत कन्नौजिया , संदीप शास्त्री, श्रेयात बौद्ध, रामेन्द्र नरेश, अश्विनी रंजन, जय सिंह, संदीप गौतम, सुमित कुमार और अजय कुमार बताये जा रहे है। छात्रों के इस कृत्य से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है।