Breaking NewsGadgets
रिलायंस Jio का स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को फ़ोन के साथ मिलेंगे ये फायदे, जरूर जानें
नई दिल्ली : रिलायंस ने टेलीकॉम सेक्टर में जियो के साथ एंट्री मारने के बाद के बाद अब अपना स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है। जिस तरीके से टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो ने अपने आगमन के बाद नई प्रतिस्पर्धा को जन्म दिया, अब कुछ ऐसा ही हाल स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनियों के साथ होने वाला है। जी हां Reliance जियो के स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। लोग रिलायंस जियो स्मार्टफोन के लिए बुकिंग करना शुरू भी कर चुके हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन की बुकिंग के लिए ₹15000 का शुल्क रखा है जो 3 सालों के बाद ग्राहकों को रिटर्न कर दिया जाएगा। मतलब इस फोन का प्रभावी शुल्क 0 रूपये है। अगर आपने भी जियो स्मार्टफोन बुक करवा लिया है या बुक करने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस फोन के साथ आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे।
इस फोन के साथ मिलने वाले बंडल प्लान में वॉइस कॉल और एसएमएस फ्री मिलेंगे
जियोफोन के साथ मिलने बंडल्ड पैक में अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। जियोफोन यूजरों को हर महीने 153 रु का रीचार्ज करवाना होगा
जो लोग एक ही बार में 153 रु का रीचार्ज नहीं करवा सकते, उनके लिए 53 रु और 23 रु के पैक भी होंगे जो क्रमशः 7 दिन और 2 दिन चलेंगे
जियोफोन में मेसेजिंग, एंटरटेनमेंट के कई ऐप्स और जियो टीवी ऐप पहले से मौजूद होंगे। जियो टीवी पर 400 लाइव टीवी चैनल देखे जा सकते हैं और जियो
सिनेमा और जियो म्यूजिक की मदद से कई भाषाओं में एंटरटेनमेंट डोज मिलेगा।
जल्द ही इसपर कुछ मशहूर इन्स्टेंट मेसेजिंग और सोशल नेटवर्किंग ऐप भी आ जाएंगे।