महागठबंधन में जारी बवाल के बीच लालू यादव ने नीतीश को लेकर दिया ये बड़ा बयान
पटना : महागठबंधन में घमासान लागातार जारी है। महागठबंधन के घातक दलों, जेडीयू, राजद और कांग्रेस के नेताओं द्वारा लागातार कहा जा रहा है कि महागठबंधन और सरकार में सबकुछ सही है, लेकिन एक के बाद एक जिस तरीके की घटनाएं घटित हो रही है, उसे देखकर ये कतई नहीं लगता कि महागठबंधन में सबकुछ सही है। बता दें कि सीबीआई द्वारा लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर शिक्सणजा कसने के बाद ये कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को इस्तीफ़ा देने के लिए कह रहे हैं, लेकिन इसी बीच लालू यादव ने नितीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
आरजेडी के 80 विधायकों के साथ बैठक के बाद लालू यादव ने मीडिया से कहा कि नीतीश ने तेजस्वी का इस्तीफा नहीं मांगा है और ना ही सफाई मांगी है। लालू ने कहा कि जहां भी उन्हें और तेजस्वी को अपनी बात रखनी होगी वहां रखेंगे। लालू ने कहा कि नीतीश महागठबंधन की सरकार के नेता हैं और आरजेडी सरकार के हर कदम का सक्रिय समर्थन करेगी। आरजेडी विधायकों की बैठक की अध्यक्षता राबड़ी देवी ने की। आरजेडी ने साफ कर दिया कि विधान मंडल में तेजस्वी रहेंगे।