Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
यूपी में आतंक का राज़, बदमाशों ने दिन-दहाड़े पेट्रोल पंप को लूटा
बरेली : यूपी की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योगी सरकार द्वारा कई तरह के कड़े कदम उठाए गए हैं और पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मियों को भी तमाम तरह की हिदायते दी जा चुकी है, बावजूद इसके यूपी की कानून व्यवस्था है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। यूपी में बदमाश इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि वह दिनदहाड़े अपराधिक वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामला यूपी के जनपद बरेली का है, जहां के नगर पंचायत फतेहपुर पूर्वी में बदमाशों ने अपने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इस मौके पर यूपी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और सूचना मिलने के सिर्फ 1 मिनट बाद मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। फिलहाल एसएसपी समेत कई पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की जा रही है।
फतेहगंज पूर्वी में हाईवे से कटे संपर्क मार्ग पर किसान सेवा केंद्र नाम से चल रहा पेट्रोल पंप व्यवसायी बीएस चांदना की दिव्यांग बेटी कविता चांदना के नाम पर है। शुक्रवार को दोपहर 1.17 बजे काले रंग की दो बाइक से चार बदमाश पहुंचे। एक बदमाश ने हेलमेट लगा रखा था, तीन ने चेहरे पर गमछा लपेट रखा था। बदमाशों ने सेल्समैन से कहा कि मैनेजर राजीव श्रीवास्तव के केबिन में पर्ची कटवानी है। बदमाश मैनेजर के कमरे में पहुंचे तो वह स्टेट बैंक की ब्रांच में रुपया जमा करवाने के लिए टेबल पर गिन रहे थे।
एक बदमाश ने मैनेजर को धक्का देकर तमंचा की नाल मुंह में डाल दिया। दूसरे बदमाश ने टेबल पर रखे 56,850 रुपये बटोर लिये। जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने मैनेजर के साथ मारपीट शुरू की तो वह भागकर टॉयलेट में घुस गए। बदमाश तमंचे लहराते हुए बाइक से फरीदपुर की तरफ भाग निकले। मैनेजर ने टायलेट के अंदर घुसते ही मोबाइल पर पुलिस हेल्पलाइन पर लूट की जानकारी दी। पुलिस 1.20 बजे पेट्रोल पंप पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।
सूचना पर एसएसपी जोगेंद्र कुमार, एसपी देहात ख्याती गर्ग, एसपी क्राइम रमेश भारतीय सहित थाने की पुलिस वहां पहुंची। पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी भी नहीं लगे थे। खुलासे के लिए क्राइम बांच सहित थाने की पुलिस टीम को लगाया गया है। पुलिस नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर छानबीन कर रही है।