Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : बाइक सवार बदमाशों ने पत्थर मार मीडियाकर्मी को किया घायल
नोएडा : कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने मीडियाकर्मी पर पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर लगने से मीडियाकर्मी गिर कर बेहोश हो गया। होश में आने के बाद पीडि़त ने मामले की सूचना एसपी सिटी को दी। एसपी ने तुरंत ही कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। घटना पर पहुंची पुलिस की पीसीआर मीडियाकर्मी को एक अस्पताल में लेकर गई, जहां पर डॉक्टर ने इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया है। हालांकि अभी तक पीडि़त ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है।
मीडियाकर्मी सत्य प्रकाश सिंह सेक्टर-11 स्थित एक मीडिया हाउस में सीनियर रिपोर्टर हैं। वह सेक्टर-12 में रहते हैं। शनिवार रात 12 बजे ऑफिस से ड्यूटी खत्म होने के बाद वह पैदल-पैदल अपने घर जा रहे थे। घर कुछ दूरी पर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक बड़ा पत्थर उठाकर उनको मार दिया। पत्थर उनकी कनपटी में जाकर लगा। इसमें वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। उनके हाथ, सिर और पैर में काफी चोटें आई। होश में आने के बाद उन्होंने तुरंत ही मामले की सूचना एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह को दी। एसपी ने कोतवाली सेक्टर 24 को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सूचना पर पीसीआर को काफी देर घटना स्थल खोजने में लग गए। करीब 2 मिनट बाद मौके पर पीसीआर पहुंची। पीसीआर तुरंत ही मीडियाकर्मी को अस्पताल लेकर गई। जहां पर इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हालांकि पीडि़त ने थाने में अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।