Breaking NewsNational
राम रहीम के बाद अब बारी रामपाल की, हिसार में धारा-144 लागु, इंटरनेट सेवा भी बंद
नई दिल्ली : देश भर में धर्म की आड़ में गैरकानूनी धंधों को अंजाम देने वाले बाबाओं पर अब प्रशासन का शिकंजा कसता नज़र आ रहा है। कल डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल के कारावास की सज़ा सुनाई, जिसके बाद आज देशद्रोह के मामले में आरोपी रामपाल को अदालत द्वारा फैसला सुनाया जाना है। रामपाल को फैसला सुनाये जाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और हिसार में धारा-144 लागू कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
बता दें कि हिसार में ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार की अदालत दो मामलों मुकदमा नंबर 426 और मुकदमा नंबर 427 में फैसला सुनाएगी। एक सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का और रास्ता रोककर बंधक बनाने का मुकदमा। गौरतलब है कि इस केसों में अदालत 24 अगस्त को फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन पुलिस ने एक अर्जी लगाकर डेरामुखी प्रकरण का हवाला देकर इसे टालने की गुहार की थी।
रामपाल पर फैसला सुनाये जाने को लेकर अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो 1000 पुलिसकर्मियों के अलावा हरियाणा आर्म्ड पुलिस की एक कंपनी और पैरा मिलिट्री फोर्स की तीन कंपनी के जवान तैनात किए गए हैं। रोडवेज, रेलवे की सेवाएं बंद रहेंगी। मोबाइल इंटरनेट भी एहतियात के तौर पर बंद रहेगा।