Breaking NewsInternational
सैमसंग के वाईस चेयरमैन को कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, ये है मामला
नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया की कोर्ट ने शुक्रवार को रिश्वत के एक मामले में सैमसंग के वाइस चेयरमैन ली जे यंग को पांच साल की सजा सुनाई है। ली जे यंग (49) को दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे के निकट सहयोगी को सरकारी फेवर पाने के लिए घूस देने का दोषी पाया गया है।
ली जे यंग सैमसगं के चेयरमैन ली कुन के बेटे हैं. इस लिहाज से उन्हें कंपनी का उत्तराधिकारी माना जाता है। उन पर संपत्ति छिपाने और पूर्व राष्ट्रपति के करीबी चोई सून-सिल को रिश्वत देने का मामला चल रहा था। ली ने पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे के करीबी को सैमसंग C&T और सील इंडस्ट्रीज के विलय की मंजूरी के लिए रिश्वत दी थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद सैमसंग के शेयर में 1.5 फीसदी की गिरावट आई है।