Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
घरवालों को पता चल गया था सच, शादीशुदा प्रेमी युगल ने फांसी से लटक कर दे दी जान
नई दिल्ली : दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका शादीशुदा थे और शादीशुदा होने के बावजूद यह एक दूसरे के प्यार में थे। जब घर वालों को इस बात का पता चल गया तो समाज में अपना रिश्ता उजागर होने के डर से इन दोनों ने एक साथ फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। मृतक की शिनाख्त संजय (42) व किरण (34) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक ये दोनों एक साथ काम करते थे, जिससे दोनों में आपस में प्यार हो गया था। ये दोनों एक दुसरे के साथ संबंध में थे और इस बात का पता इनके घरवालों को चल गया, जिससे डर कर इन दोनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, संजय परिवार के साथ खिचड़ीपुर में रहता था। इसके परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। वहीं किरण भी अपने पति व दो बच्चों के साथ खिचड़ीपुर में ही रहती थी। संजय की खिचड़ीपुर के-ब्लॉक मेन मार्केट में दूसरी मंजिल पर छोटे ट्रांसफार्मर बनाने की दुकान है। कुछ समय पूर्व किरण यहां काम करती थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्यार हो गया। घर वालों को इस बात का पता चल गया तो समाज में अपना रिश्ता उजागर होने के डर से इन दोनों ने एक साथ फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी।