Breaking NewsNationalPolitics
गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू, चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
नई दिल्ली : गुजरात के तीन राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के 44 में से दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है। वहीँ दूसरी तरफ नतीजों के एलान से पहले बीजेपी में जश्न का माहौल है, तो कांग्रेस अपने दो विधायकों का वोट रद्द करवाने चुनाव आयोग पहुँच चुकी है।
बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल को राज्यसभा पहुंचने से रोकने के लिए जो राजनीतिक चालें चली थी उनकी वह चाल कामयाब होती नजर आ रही है। आज राज्यसभा के 3 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के 44 में से 2 विधायकों ने कांग्रेस के खिलाफ मतदान कर अहमद पटेल के राज्यसभा पहुंचने के रास्तों को लगभग बंद कर दिया है। क्रॉस वोटिंग के बाद अहमद पटेल की हार तय मानी जा रही है। बहरहाल अभी भी नतीजों का इंतजार है, जिसके बाद में तय हो जाएगा कि अहमद पटेल राज्यसभा में होंगे या नहीं।