Breaking Newsउत्तर प्रदेश
मेरठ : पुलिस कमिश्नर ने भ्रष्ट अधिकारियों को बुलाया ऑफिस, फिर करवाया गिरफ्तार
मेरठ : यूपी के जनपद मेरठ में साइकिल ट्रैक के निर्माण में हेराफेरी के मामले में आज एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। हेराफेरी के मामले में आरोपी एमडीए के तीन अधिकारियों को आज गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि कमिश्नर प्रभात कुमार ने शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए पहले तो तीनों अधिकारियों को अपने दफतर बुलाया और फिर उनकी गिरफ्तारी कराई। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी MDA में इंजीनियर है जिनके खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है।