Breaking NewsNational

समन्वय बैठक में RSS ने मोदी सरकार से की चीन और पाकिस्तान पर कड़ी कार्यवाही की माँग

नई दिल्ली : यूपी के वृन्दावन में बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक हुई। बता दें कि इस समन्वय बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए। संघ की समन्वय बैठक में भारत-चीन विवाद, कश्मीर प्रकरण और पकिस्तान का मुद्दा छाया रहा। संघ ने चीन और पाकिस्तान को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक केशवधाम में सुबह नौ बजे शुरू हुई। पहले सत्र में संघ के विस्तार के संबंध में कार्ययोजना रखी गई। प्रचारकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं और समाज हित में किए जा रहे काम को संघ प्रमुख मोहनभागवत के समक्ष रखा। संघ के सभी संगठनों के बीच समन्वय बनाने के लिए भी सुझाव आए। बैठक में पाकिस्तान और चीन छाया रहा।

जम्मू कश्मीर में होने वाली हिंसा और पत्थरबाजी पर रोक लगाने के लिए सरकार से ठोस कार्ययोजना बनाने को कहा गया है। संघ ने सुझाव रखा कि सरकार को चाहिए कि जम्मू कश्मीर के आम लोगों के दिलों में जगह बनाए। दहशतगर्द नौजवानों को बरगला रहे हैं लिहाजा उन्हें देश भक्ति का पाठ पढ़ाना होगा, रोजगार मुहैया कराना होगा।

चीन के प्रति भी सख्त रुख अख्तियार करने की मांग उठी। सरकार इस तरह की योजना बनाए जिससे आए दिन होने वाले तनाव को दूर किया जा सके। चाइनीज सामान के बहिष्कार के लिए भी ठोस कदम उठाने की सिफारिश सरकार से की गई है। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, सर कार्यवाह भैया जी जोशी, संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य, विहिप के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया के साथ सभी प्रचारक मौजूद रहे।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर के लिए तैयार की जा रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अमित शाह ने कहा कि सेना ने बड़ी संख्या में आतंकियों को जम्मू से गिरफ्तार किया है। कई बड़े संगठनों का नेटवर्क ध्वस्त किया गया है। गरीब बस्तियों में भी सरकार काम कर रही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close