राष्ट्रपति ने महात्मा गाँधी की दीन दयाल उपाध्याय से की तुलना, राज्यसभा में कांग्रेस ने जम कर काटा बवाल
नई दिल्ली : देश के नव नियुक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा राज्यसभा में दिए गए भाषण पर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। राष्ट्रपति कोविंद ने अपने भाषण में दीनदयाल उपाध्याय की तुलना महात्मा गांधी से की, जिसको लेकर कांग्रेस ने हंगामा किया और इस तुलना को गलत बताया। वहीं बीजेपी ने राष्ट्रपति के भाषण पर कांग्रेस द्वारा किए गए हंगामे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपनी स्पीच में दीनदयाल उपाध्याय की तुलना महात्मा गाँधी से की, जो कि गलत है। उधर, अरुण जेटली ने कहा कि ऐसे कैसे हो सकता है कि कोई मेंबर राष्ट्रपति की स्पीच पर सवाल खड़ा कर सकता है। जेटली ने आनंद शर्मा के बयान को हटाने की मांग की। राज्यसभा में इसके बाद हंगामा हो गया। बाद में कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। बता दें कि रामनाथ कोविंद ने अपनी स्पीच में महात्मा गांधी, दीनदयाल उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद, राधाकृष्णन, एपीजे कलाम और प्रणब मुखर्जी का जिक्र किया था।