Breaking NewsNationalPolitics
कांग्रेस का ‘विधायक बचाओ’ अभियान, गुजरात से कर्णाटक भेजे गए विधायक
नई दिल्ली : देश की सबसे पुरानी पार्टी और लंबे समय तक भारत पर राज़ करने वाली कांग्रेस के दिन ठीक नहीं चल रहे है। बीजेपी की राजनीतिक रणनीतियों के आगे जहाँ कांग्रेस की तमाम रणनीति एक-एक कर विफल साबित हो रही है, वहीँ पार्टी में भी बगावत जारी है। बिहार सरकार में अब तक कांग्रेस की भागीदारी थी, लेकिन अब कांग्रेस बिहार से भी बाहर होचुकी है और बीजेपी हार कर भी सत्ता में आसीन हो चुकी है। वहीँ विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में पार्टी में बगावत जारी है। पहले दिग्गज़ नेता शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी छोड़ी, जिसके बाद 6 विधायकों ने भी पार्टी का दामन छोड़ दिया। विधायकों के पार्टी छोड़ने से परेशान कांग्रेस अब विधायक बचाओ अभियान पर काम कर रही है, तभी तो गुजरात के 40 विधायकों को कर्णाटक भेज दिया गया। कर्णाटक इसलिए, क्योंकि वहां अभी कांग्रेस की सरकार है।
राज्यसभा चुनाव सर पर है और इससे पहले गुजरात कांग्रेस में लगातार भगदड़ मची हुई है। गौरतलब है कि कांग्रेस से 6 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी को और टूट से बचाने के लिए 40 विधायकों को विमान से बंगलुरु भेज दिया गया है, जहां उन्हें एक रिजॉर्ट में राज्यसभा चुनाव के पहले तक रखा जाएगा ।