Breaking NewsNationalPolitics
गुजरात में हारी बाज़ी जीती कांग्रेस, अहमद ने अमित की रणनीति को किया धाराशायी
नई दिल्ली : गुजरात राज्यसभा चुनाव को लेकर चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा पर आख़िरकार विराम लग गया और कांग्रेस ने बीजेपी के हाथों से बाज़ी छीन राजनीतिक बिसात को अपने नाम कर लिया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमद पटेल को राज्यसभा पहुँचने से रोकने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाये, लेकिन चुनाव आयोग ने बाज़ी के पलटते हुए कांग्रेस के पक्ष में फैसला सुनाया। बीजेपी के लिए कांग्रेस के दो विधायकों का वोट रद्द होना मुसीबत का सबब साबित हुआ, जबकि कांग्रेस ने इसी दो वोटों के रद्द होने से जीत हासिल की। हालाँकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राज्यसभा पहुँचने में सफल रही। दोनों को 46-46 वोट मिले, जबकि अहमद पटेल को 44 वोट मिले।
कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान की वजह दो विधायकों की क्रॉस वोटिंग थी। जिसके लिए दोनों ही पार्टियों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से बातचीत की। इस बीच वोटों की गिनती को बीच में ही रोकना पड़ा। कांग्रेस ने मांग की दो विधायकों के वोट रद्द किए जाएं जबकि बीजेपी इसके खिलाफ थी। हालाँकि चुनाव आयोग ने दो विधायकों का वोट रद्द कर दिया और अहमद पटेल विजयी होने में सफल रहे।