Breaking NewsNational
जम्मू-कश्मीर : लश्कर के कमांडर सहित दो आतंकियों को सेना ने किया ढेर
जम्मू-कश्मीर : घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन आल आउट लागातार जारी है। तकरीबन हर दिन सेना के जवान आतंकियों को मार गिरा रहे हैं। आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान में आज सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सेना के जवानों द्वारा मुठभेड़ में लश्कर के कमांडर अबु दुजाना मारा गिराया गया। एक अन्य आतंकी के भी मारे जाने की खबर है। मारे गए लश्कर के कमांडर का नाम अबु दुजाना है, जिसकी सेना को लंबे समय से तलाश थी। इस मामले में सेना की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बता दें कि अबु दुजाना को सेना ने इससे पहले भी घेरा था लेकिन तब वो चकमा देकर भाग गया। इससे पहले बीते रविवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। यह एनकाउंटर पुलवामा के तहाब इलाके में हुआ था। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था।