Breaking NewsCrimeDelhi & NCRGhaziabad

गाज़ियाबाद में बदमाश मस्त-पुलिस पस्त, चौकी से चंद कदमों की दूरी पर लाखों की लूट

गाज़ियाबाद : यूपी में नई सरकार की गठन के बाद से सरकार और पुलिस प्रशासन की तरफ से पुलिसकर्मियों को तमाम तरह की हिदायते दी जा चुकी है, जिससे कानून व्यवस्था में सुधार लाया जा सके, बावजूद इसके कानून व्यवस्था है कि पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है। अब इसे पुलिस वालों की लापरवाही का नतीजा कहे या फिर कुछ और लेकिन हकीकत यह है कि बदमाशों के हौसले अब भी बुलंद है और वो ताबड़तोड़ आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला यूपी के जनपद गाजियाबाद का है जहां बदमाशों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों के बुलंद हौसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां यह लूट हुई उससे चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस चौकी है, बावजूद इसके बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और पुलिसकर्मी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे।

बताया गया है कि चार बाइक सवार बदमाशों ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में लूट की घटना को अंजाम दिया। इलाके में पैसा कलेक्ट करने वाले एजेंट से 15 लाख रुपयों की लूट हुई है। नगर के कनावनी पुलिया पर 4 बाइक सवारों ने दिन दहाड़े कैश कलेक्शन एजेंट से पैसे लूट लिए। लूट की ये घटना वसुंधरा चौकी से चंद कदमों की दूरी पर घटी, लेकिन पुलिस को कानों कान खबर नहीं हुई। मामले में एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close