यूपी : बिना पास सचिवालय में जाने से रोका तो सीओ ने सुरक्षाकर्मियों को दी वर्दी उतरवाने की धमकी
लखनऊ : योगी सरकार और पुलिस प्रशासन की किसी भी तरह की हिदायतों का कोई असर यूप पुलिस के पुलिसकर्मियों पर होता नहीं दिख रहा है। यहां कारण है, जहाँ एक तरफ प्रदेश भर में बदमाश बेलगाम घूम रहे हैं, वहीँ पुलिसकर्मी समय पड़ने पर अपनी वर्दी की धौंस दिखाने से बाज़ नहीं आ आ रहे हैं। ताज़ा मामला लखनऊ का है, जहाँ बिना पास के एनेक्सी में प्रवेश कर रहे सीओ को सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो सीओ ने सुरक्षाकर्मियों को अपनी वर्दी का धौंस दिखाते वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली।
मंगलवार शाम सीओ हजतगंज अभय मिश्रा को किसी काम से एनेक्सी जाना था। गेट नंबर दो पर वह पहुंचे तो रक्षक शिवानंद यादव ने उनसे पास मांगा। शिवानंद का आरोप है कि पास मांगते ही सीओ भड़क गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। शिवानंद ने आरोप लगाया कि सीओ हजरतगंज ने कहा कि मुझे नहीं जानते, मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा.. मुझसे पास पूछते हो, तुम्हारी इतनी औकात? सीओ हजरतगंज यहीं नहीं रुके, बोले मैं तुम्हें अभी ड्यूटी करना सिखाता हूं, चार दिन नहीं हुए अभी और अपने बाप से पास पूछते हो?
शिवानंद ने इसकी शिकायत शास्त्री भवन के निरीक्षक से की है। इस बारे में पूछने पर सीओ हजरतगंज ने बताया कि वह एनेक्सी जरूर गए थे लेकिन वहां उनका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। वहीं एसपी विधानसभा राहुल मिठास ने बताया कि इस तरह की मौखिक जानकारी संज्ञान में आई थी। अगर कोई शिकायत आती है तो दोनों पक्षों को बुलाकर जानकारी की जाएगी।