Breaking NewsUttar Pradesh

बाइक पर स्टंट दिखने वालों के खिलाफ सीएम योगी का कड़ा रूख, दिए ये आदेश

लखनऊ : सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर अक्सर आपको बाइक के साथ स्टंट करने वाले युवा दिख जाएंगे। बाइक स्टंट करने वाले ये युवा अक्सर अपनी जान को जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही आने-जाने वाले लोगों की जान को भी जोखिम में डाल देते हैं। इन स्टंटबाजों के स्टंट के कारण न जाने कितने ही लोगों ने अपनी जान गवाई होंगी, साथ हीं स्टंट करने वाले युवा भी अपनी जान गवांते हैं। स्टंटबाज़ों की इन हरकतों को लेकर अक्सर लोगों की शिकायत रहती है, जिस पर अब सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। बाइक स्टंट करने वाले इन युवाओं के खिलाफ सीएम योगी के तेवर तल्ख हो गए हैं। स्टंटबाजों को सबक सिखाने के लिए सीएम योगी ने आदेश जारी किए हैं।

सीएम योगी ने आदेश जारी करते हुए स्टंटबाजी पर रोक लगाने के आदेश हैं। सीएम योगी ने कहा कि मोटर साइकिल से स्टंटबाजी पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए। स्टंटबाजी करने वाले खुद तो मरते ही हैं, दूसरों की भी जान ले लेते हैं। सड़क हादसों में होने वाले मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बाइक से चलने वाले हेलमेट पहनकर चलें। रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ईयरफोन न लगाएं। ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जाना चाहिए।

सीएम योगी ने इस संबंध में अपने विधायकों को आदेश दिए। योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को अपने वाहन में हूटर व काली फिल्म का इस्तेमाल बंद करने को कहा है। साथ ही दुपहिया वाहन पर चलने वाले सभी लोगों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य करने और स्टंटबाजी पर रोक लगाने का एलान किया है। उन्होंने विधायकों से इसके प्रति जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close