Breaking Newsउत्तर प्रदेश
समनव्य बैठक के दुसरे दिन आज संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले सीएम योगी
मथुरा : संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक कल से मथुरा में शुरू हो चुकी है। समन्वय बैठक के दूसरे दिन इस बैठक में सीएम योगी ने आज सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच एकांत में करीब एक घंटे तक बात-चीत चली। उन्होंने भाजपा की आंतरिक राजनीति और उप्र के हालात पर चर्चा की। सीएम के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी मोहन भागवत से मुलाकात की। सीएम योगी आज सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से वृंदावन पहुंचे थे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा संघ परिवार के 35 आनुषांगिक संगठन पदाधिकारी भी केशवधाम में पहुंचे चुके हैं। संघ परिवार वर्ष 2019 को केंद्र में रखकर संगठन, सुरक्षा और आर्थिक पहलुओं पर यहां मंथन करेगा।