योगी सरकार का बड़ा एलान, अब इन जगहों पर मिलेगी फ्री वाई-फाई सेवा
लखनऊ : यूपी की योगी सरकार लगातार एक के बाद एक बड़े फैसले ली रही है। पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को साकार करने की दिशा में अब योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार के इस फैसले के मुताबिक अब यूपी के 74 बस अड्डों पर लोगों को फ्री वाई-फाई सेवा का लाभ मिलेगा।
बता दें कि यह तमाम वाई-फाई प्रदेश के 66 जिलों के मुख्यालय में लगाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में तीन नए बस अड्डों की नींव भी रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से मेरठ, अमरोहा और गाजियाबाद शामिल हैं। फ्री वाई-फाई सेवा का उद्घाटन व नए बस अड्डों की नींव खुद सीएम योगी ने रखी।
मुफ्त वाई-फाई सुविधा के अलावा यात्रियों को स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए वाटर एटीएम भी लगाए गए हैं, ताकि यात्रियों को ठंडा और साफ पानी मिल सके। ये वाटर एटीएम आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, इलाहाबाद, हरदोई, रामपुर, इटावा, आजमगढ़ में लगाए गए हैं।