Breaking Newsउत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने विधानभवन में फहराया झंडा, अपने भाषण में इन महत्वपूर्ण मुद्दों को किया शामिल, जानिए
लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर आज देश भर में लोगों में उल्लास देखन को मिला। जहाँ पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराया, वहीँ विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री ने राज्यों के विधानभवन पर ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में सीएम योगी ने यूपी विधानभवन पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की।
सीएम योगी के भाषण की बड़ी बातें
सीएम योगी ने कहा कि ‘देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले सभी सपूतों के त्याग और बलिदान को नमन करता हूं। 1857 का पहला संग्राम उत्तर प्रदेश की भूमि रही है। यूपी के विकास के लिए संकल्प लेना होगा। मेरा मानना है कि भारत को विकसित करना है, समृद्ध करना है, अग्रणी देशों की कतार में रखना है। इसका रास्ता उत्तर प्रदेश से जाता है। जीवन निराशा का नाम नहीं हो सकता, हताशा का काम नहीं हो सकता।
योगी ने आगे कहा कि 2022 में जब ये देश अपनी आजादी की 75 साल पूरा कर रहा है, तब हमारे पास ऐसा भारत होगा जो दुनिया का नेतृत्व कर रहा होगा। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत दुनिया को सुख-समृद्धि दे रहा होगा। हमें संकल्प लेना होगा कि भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं होगी। जातिवाद की कोई जगह नहीं होगी। क्या हम संकल्प कर पाएंगे कि हम अपने जीवन का एक-एक पल दुनिया के सामने भारत को शक्ति के रूप में स्थापित करने में देंगे?
सीएम योगी ने अपने भाषण में इंसेफलाइटिस से होने वाले बच्चों की मौत पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे लिए हर घटना एक सबक है। यूपी देश का सबसे बड़ा युवा जनसंख्या वाला राज्य है, लेकिन इसे झटका तब लगता है जब यहां इन्सेफलाइटिस जैसी बीमारियों से मौतें होती हैं। इन्सेफलाइटिस जैसे रोगों का निराकरण स्वच्छ भारत मिशन में छिपा है। हर नागरिक जिम्मेदारी मानकर स्वच्छता मिशन का हिस्सा बने।
महिला सुरक्षा की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। यूपी में कानून का राज और हर नागरिक भयमुक्त हो, इसके लिए पुलिसिंग को नई दिशा दी जा रही है।
यूपी एसटीएफ और एटीएस की सीएम ने तारीफ करते हुए कहा उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों में बहुत अच्छा काम किया है। कानून के रक्षकों को आउट ऑफ टर्न के साथ प्रोत्साहित करेंगे। आने वाले दिनों में नया उत्तर प्रदेश देखने को मिलेगा।