Breaking NewsUttar Pradesh
सीएम योगी की अधिकारियों को दो टूक ‘सुधर जाओ, नहीं तो होगी कठोर कार्यवाही’
लखनऊ : यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर उठ रहे सवालों के मद्देनज़र आज सीएम योगी का अधिकारियों को लेकर सख्त रूख नज़र आया। गौरतलब है कि सरकार गठन के बाद सीएम योगी द्वारा कई बार अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने को कहा गया है, बावजूद इसके अधिकारी अपनी हरकतों से बाज़ आने का नाम नहीं ले रहे हैं। अधिकारियों के कामकाज को लेकर सीएम योगी खफा नज़र आये और चेतावनी भरे लहज़े अधिकारियों को सुधरने की हिदायत दी।
सीएम योगी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सप्ताह भर में सभी अधिकारी सुधर जाएं, नहीं तो अब कार्रवाई होगी। उन्होंने चीफ सेक्टरी, प्रमुख सचिव, डीजीपी और समेत सभी विभाग के अधिकारियों को सुधर जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने विभाग के अधिकारियों को सुधारें और अफसरों को ठीक से काम करने के निर्देश दें। सीएम योगी ने प्रदेश के सभी कमिश्नर को निर्देशित किया है कि हर महीने की 10 तारीख को योजनाओं की जिलेवार समीक्षा की जाएगी। सरकार की योजनाओं को जिले में प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए यह समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया गया है।