Breaking Newsउत्तर प्रदेश
गोरखपुर में की मौत के मामले में सीएम योगी ने राहुल गाँधी पर कसा तंज़, ‘पिकनिक मनाने यहाँ न आएं’
गोरखपुर : गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में जहां एक तरफ विपक्ष लगातार योगी सरकार पर इस मामले को लेकर हमलावर है, वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार भी इस मुद्दे को लेकर लगातार विपक्ष के आरोपों पर पलटवार कर रही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने जहां सीएम योगी पर निशाना साधा था और उनके इस्तीफे की मांग की थी, वहीं अब सीएम योगी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गोरखपुर का दौरा करेंगे, जिसको लेकर सीएम योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट ना बनाएं और यहां पिकनिक मनाने ना आए। सीएम योगी ने यह बात स्वच्छ उत्तर प्रदेश अभियान की शुरुआत करने के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने अखिलेश सरकार पर भी करारा हमला बोला।