Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश
सड़क पर ईद की नमाज़ न रोक पाने वालों ने थाने में जन्माष्टमी पर रोक लगा दी : सीएम योगी
लखनऊ : केजीएमयू के साईंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान व प्रेरणा जनसंचार नोएडा की ओर से दूरस्थ शिक्षा पर प्रबोधन व केशव संवाद पत्रिका के विशेषांक अंत्योदय की ओर के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम योगी ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने यूपी के पूर्ववर्ती सपा सरकार को निशाने पर लिया और नमाज़ व जन्माष्टमी को लेकर बड़ा बयान दिया।
सीएम योगी ने पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि सड़क पर ईद की नमाज नहीं रोक सकते तो थानों, पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने पर रोक लगाने का हक नहीं है। यदुवंशी कहलाने वालों ने थानों पर पुलिस लाइन में जन्माष्टमी के आयोजनों पर रोक लगा दी थी। इस दौरान सीएम योगी ने हिन्दू धर्म को लेकर भी अपनी बात रखी। सीएम योगी ने कहा कि कोई गर्व से कहे कि हिंदू हैं, तो उसे सांप्रदायिक बताया जाता है। नेपाल में पशुपतिनाथ भगवान के दर्शन करने जाए तो हिंदू बताने पर नेपाल वालों को अच्छा लगता है। मारीशस, फिजी समेत दुनिया में जहां भी भारत के लोग बसे हैं, वे हिंदू कहलाने पर गौरवान्वित होते हैं। कहा कि हिंदू कोई संप्रदाय, उपासना विधि नहीं है। इसमें शैव, वैष्णव, हर मत, संप्रदाय आता है।