Breaking NewsNationalPoliticsState
बड़ी खबर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया अपने पद से इस्तीफ़ा

पटना : बिहार के महागठबंधन में जारी विवाद आज अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच गया। JDU विधायक दाल की बैठक खत्म होने के बाद आज नीतीश कुमार सीधे राजभवन के लिए रवाना हो गए, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।
बता दें कि आज पहले राजद विधायक दल की मीटिंग हुई मीटिंग के बाद लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी से ना तो इस्तीफे की बात कही है नहीं किसी तरह की सफाई की मांग की है उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश सरकार में बने रहेंगे वहीं इसके बाद सबकी निगाहें जदयू के होने वाले विधायक दल की बैठक पर टिकी हुई थी आपको बता दें कि जदयू विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार सीधे राजभवन के लिए रवाना हो गए, जहाँ पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है।