Breaking NewsNationalPoliticsState
एनडीए में शामिल होते ही नीतीश कुमार ने शरद यादव पर बोला बड़ा हमला
पटना : महागठबंधन से अलग होने के बाद बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद अब नीतीश कुमार की पार्टी जदयू राष्ट्रीय स्तर पर भी बीजेपी की सहयोगी पार्टी बन गई है। मतलब जदयू अब NDA में शामिल हो गई है और इसीके साथ NDA का कुनबा और बड़ा हो गया है। NDA में शामिल होने के साथ हीं नीतीश कुमार ने पार्टी के बागी नेता शरद यादव पर बड़ा हमला बोला है।
शरद यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा कि जेडीयू 2013 में एनडीए से अलग हो रही थी तो तब पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने क्यों नहीं रोका। वहीं शरद यादव के जनता के भारी समर्थन की बात पर नीतीश ने कहा कि बहुत लोगों को भ्रम है, लेकिन जेडीयू का भी बड़ा जनाधार है जेडीयू जिसके साथ रहती है उसी की जीत होती है। बता दें कि 2013 में नरेंद्र मोदी को जब बीजेपी की तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया तो विरोध में जेडीयू, एनडीए कैंप से बाहर हो गया था।