Breaking NewsNationalState
अमित शाह से मिलकर सीएम खट्टर ने हिंसा को लेकर पेश की सफाई
नई दिल्ली : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिले। अमित शाह से मिलकर सीएम खट्टर ने हरियाणा में गुरमीत के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा को लेकर सफाई पेश की। इससे पहले खबर थी कि हरियाणा में गुरमीत के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा को रोक पाने में असफल रही खट्टर सरकार से बीजेपी आलाकमान नाराज़ है।
मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो इस्तीफा मांगता है वो मांगता रहे, हमने अपना काम अच्छी तरह से किया था। इस समय हरियाणा में शांति है। पूरे मामले की रिपोर्ट बीजेपी अध्यक्ष को सौंप दी गई है। सीएम ने कहा कि हमने हाईकोर्ट के आदेशों का पालन किया था। बहुत सोच समझकर हालातों को संभाला। कोई कुछ भी कहे, हम अपने काम से संतुष्ट हैं।