राम रहीम को लेकर हुई हिंसा, तो सीएम अमरिंदर ने सीएम खट्टर पर साधा निशाना
चंडीगढ़ : सीबीआई अदालत द्वारा रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा के कई इलाकों में हुई भयंकर हिंसा में कई लोगों की जान गई, जबकि सरकारी संपत्तियों को भी जमकर नुकसान पहुँचाया गया। वहीँ इस मामले को लेकर आशंका ये व्यक्त की जा रही थी कि पंजाब में भी हिंसा भड़क सकती है, लेकिन पंजाब से किसी अप्रिय घटना की सुचना नहीं आई। वहीँ अब इस मामले को लेकर पंजाब के सीएम कप्तान अमरिंदर सिंह हरियाणा की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है।
हिंसा पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में पूरी तरह से शांति है। यहां न कोई गोलीबारी हुई और न ही लाठीचार्ज। मैं किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं करुंगा और न ही हिंसा होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को इकट्ठा होने से नहीं रोक सकती, लेकिन इस मामले में हरियाणा सरकार को यह करना चाहिए था। कमी यही रही कि इतने लोगों को पंचकूला में जुटने दिया गया। जबकि सभी जानते थे कि फैसला आने के बाद कुछ भी हो सकता है।