Breaking NewsDelhiDelhi & NCR
दिल्ली सरकार के सीवर सफ़ाई संबंधी फैसलों का स्वराज इंडिया ने किया स्वागत
नई दिल्ली : सफाई कर्मचारियों की सीवर में दम घुटने से होने वाली मौत को लेकर पिछले दिनों दिल्ली सरकार की जमकर फ़ज़ीहत हुई, जिसके बाद दिल्ली के एलजी, मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा सीवर की सफ़ाई संबंधी लगातार उठ रही मांगों पर कार्यवाई की गयी है। वहीँ स्वराज इंडिया ने फैसलों का स्वागत और सराहना की है। साथ ही पार्टी ने इन अहम घोषणाओं के क्रियान्वयन में पूरी निगरानी रखने का भरोसा दिलाया है।
पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनुपम ने कहा, “35 दिनों में 10 सफ़ाई कर्मियों की जान जाने के बाद सरकार हरकत में आई है। लेकिन देर आये, दुरुस्त आये। अब दिल्ली सरकार बस इतना ख़याल रखे कि कई अन्य मामलों की तरह ये भी सिर्फ़ कागज़ी घोषणा न रह जाए। सफ़ाई कर्मचारी ही हमारे स्वच्छ भारत सेनानी हैं। हम प्रण लें कि सीवर के अंदर अब आगे एक भी जान न जाए।”