Breaking NewsDelhiDelhi & NCR
स्वराज इंडिया ने सफ़ाई कर्मचारियों की मौत पर दिल्ली सरकार को घेरा
नई दिल्ली : दिल्ली में हुई तीन सफ़ाई कर्मचारियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर स्वराज इंडिया ने दिल्ली सरकार को आज जमकर घेरा। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और प्रदेश अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि आये दिन हो रही इन दुखद घटनाओं ने साबित कर दिया है कि सफ़ाई कर्मचारियों और उनकी समस्याओं के प्रति आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में संवेदनशीलता की घोर कमी है।
अनुपम ने बताया कि दिल्ली के सफ़ाई कर्मचारियों ने इस उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया था कि उनकी ज़िंदगी में कुछ सार्थक बदलाव आएगा। लेकिन “झाड़ू” को अपना चुनाव चिन्ह बनाने वाली पार्टी ने सरकार में आने के बाद दिल्ली के सफ़ाई कर्मचारियों को सिर्फ़ धोखा ही दिया। सरकार के विभाग और ठेकेदारों द्वारा आज भी सफ़ाई कर्मचारियों को जहरीली गैस का सामना करने निर्दयी ढंग से सीवर के अंदर भेज दिया जाता है, वो भी बिना किसी तरह के सुरक्षा उपकरण के। इससे यह स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की सफ़ाई के प्रति अगंभीर और सफ़ाई कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशील है।
ज्ञात हो कि दिल्ली के लाजपत नगर में सीवर लाईन की सफ़ाई के दौरान जहरीली गैस के चलते तीन सफ़ाई कर्मचारियों की रविवार को मौत हो गई थी। दिल्ली जल बोर्ड के इस सीवर के अंदर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही कर्मचारियों को भेजा गया, जिनमें से तीन की एक एक कर मृत्यु हो गई। सीवर लाईन के अंदर सफ़ाई कर्मचारियों की मौत की ख़बरें दिल्ली में आम हो गई हैं। बीस दिन पहले दिल्ली के घिटोरनी क्षेत्र में बिल्कुल इन्हीं परिस्थियियों में चार सफ़ाई कर्मचारियों की मौत सीवर लाईन के अंदर हो गई थी।
अनुपम ने दिल्ली सरकार से मांग किया है कि सफ़ाई कर्मचारियों की समस्याओं पर सरकार श्वेत पत्र लाये। साथ ही सरकार को यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि बिना उचित सुरक्षा उपकरणों के कहीं पर भी किसी सीवर लाईन में सफ़ाई कर्मचारियों को न उतारा जाए।