UC ब्राउज़र यूज़ करने वालों के लिए बुरी खबर ! आपका डेटा हो रहा है लीक
नई दिल्ली : भारत में करोड़ों लोग अपने एंड्रॉयड फोन में और डेस्कटॉप व लैपटॉप में uc browser यूज करते हैं। आप में से बहुतों को शायद इस बात का पता नहीं होगा कि UC Browser चीनी कंपनी अलीबाबा की स्वामित्व वाली Browser है, जो भारत में अपनी सेवा प्रदान करती है। अगर आप भी uc browser यूज करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। जी हां UC Browser पर आरोप है कि वो भारतीयों का डाटा लिखकर चाइना को भेज रहा है। इस बाबत हैदराबाद के एक सरकारी लैब में जांच की जा रही है।
आरोप में कहा गया है कि यूसी ब्राउजर ने मुख्य रूप से भारतीय यूजर्स के आईएमएसआई (अंतरराष्ट्रीय मोबाइल ग्राहक पहचान) और आईएमईआई (अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान) चीन स्थित सर्वर को भेजे हैं। इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि वाईफाई डिटेल और नेटवर्क की जानकारी भी चीन स्थित सर्वर को जा रही है। यहां आपको बताते चलें कि यूसी ब्राउजर ने भारत के करीब 50 फीसदी ब्राउजर बाजार पर कब्जा किया हुआ है।
अगर हैदराबाद की लैब की जांच में आरोप सही साबित हुए तो सरकार इस ऐप के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। इससे पहले स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनियों पर भी डेटा चोरी करने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया जा चुका है।