Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
4 लाख रूपये में सपा नेता ने करवाई बसपा नेता की हत्या, STF ने किया खुलासा
इलाहाबाद : यूपी के जनपद इलाहाबाद में हुए BSP लीडर मोहम्मद समी की हत्या के मामले का STF ने खुलासा कर दिया है। STF ने इस मामले में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों को भी गिरफ्तार किया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों की गिरफ्तारी के साथ हीं STF ने इस हत्याकांड को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। STF के मुताबिक बसपा नेता की हत्या एक सपा नेता ने करवाई।
दरअसल STF ने अपने खुलासे में बताया कि समी की हत्या एसपी नेता अभिषेक यादव ने सुपारी किलर को 4 लाख रुपए देकर कराई थी। पुलिस ने आरोपी सुपारी किलर राजकुमार मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके ऊपर पांच हज़ार का इनाम घोषित है। उसके साथ अनिल और अजय मौर्य को भी पकड़ा गया है।
अनिल ने एसटीएफ को बताया कि सपा नेता अभिषेक यादव से मोहम्मद समी की विवाद चल रहा था। उसने 4 लाख रुपए में उनकी हत्या की सुपारी दी थी। 19 मार्च की रात विमल कहार, बलिकरण, रोहित सिंह, महेन्द्र पासी, अनिल उर्फ डब्लू, लवकुश और महेन्द्र पासी ने बसपा नेता की घर के बाहर गोली मारकर हत्या की थी।
घटना के बाद 21 मार्च को उन्हें 4 लाख रुपए मिला था। रुपए के बंटवारे को लेकर उनके बीच विवाद भी हो गया था। इस दौरान उसके साथियों ने ही प्रतापगढ़ में महेन्द्र की हत्या कर दी। पुलिस लवकुश को छोड़कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में नामजद आरोपित ब्लॉक प्रमुख सुधीर मौर्या की मिली भगत की जांच अभी चल रही है।