Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
वाहन चोरी गैंग का सरगना निकला एक सिविल इंजिनियर, इस स्मार्ट तरीके से करता था गाड़ी की चोरी
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो पार्किंग में खड़े वाहन या फिर लोगों के घरों के अहाते में खड़े वाहन को स्मार्ट तरीके से चुरा लिया करते थे। पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इस मामले में एक सिविल इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह सिविल इंजीनियर वाहन चोर गैंग का सरगना है। पुलिस ने वाहन चोर गैंग के सरगना सिविल इंजीनियर के साथ-साथ गैंग के 9 और सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने पिछले 2 वर्ष में 500 से ज्यादा गाड़ियों की चोरी की है। पुलिस ने बताया कि यह चोर स्मार्ट चाबी से गाड़ियों की चोरी करते थे। इनके पास से 177 स्मार्ट चाभियां बरामद की गई है जिनमें से 94 चाभियों प्रोग्रामिंग हो चुकी थी।
दक्षिण जिला डीसीपी ईश्वर सिंह के अनुसार, जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते(एएटीएस) प्रभारी रिछपाल सिंह को 20 अगस्त को सूचना मिली थी कि वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले नीरज तिवारी व जितेन्द्र कुमार महिपालपुर आएंगे और वहां से गुरुग्राम साथियों से मिलने जाएंगे।
इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह की दखेरख में एसआई मंजीत सिंह, कृष्ण कुमार व एएसआई राजबीर सिंह की टीम ने यहां घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब ये बिना नंबर प्लेट की होंडा सिटी कार में यहां पहुंचे थे। इनके कब्जे से छह हाईएंडर सेंसर बेसड् चाबियां बरामद की गईं।
होंडा सिटी कार मालवीय नगर इलाके से चोरी हो रखी थी। इनकी निशानदेही पर इनके तीसरे साथी नरेश चावला को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपियों ने बताया कि देवरिया, यूपी का सुभाष तिवारी इस गिरोह का सरगना है। पुलिस टीम ने 25 अगस्त को देवरिया से सुभाष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
इसके कब्जे से होंडा एकोर्ड कार व ऑटोमेटिक चाबी बनाने वाली किट बरामद की गई। इसके बाद 28 अगस्त को इनकेपांच अन्य साथी नासिर, शौकत अली, मोहसिन, वसीम और आसिम को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से हुंडई आई-10 कार, मारूति एस्टीम आदि सामान बरामद किया गया।