Breaking NewsDelhi & NCRNoida

नोएडा : हुक्का बार पर सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी, सामने आया पुलिस का कारनामा, देखें वीडियो

नोएडा : नोएडा में चल रहे अवैध हुक्का बारों पर प्रशासन का शिकंजा कसता नज़र आ रहा है। वहीँ हुक्का बारों पर हो रही कार्यवाही के बाद नॉएडा पुलिस प्रशासन की करतूत भी खुलकर सामने आ रही है। इन कार्यवाहियों के मद्देनज़र ये बात खुलकर सामने आ रही है कि, ये हुक्का बार अब तक पुलिस प्रशासन की संरक्षण में चल रहा था।

दरअसल सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के कृष्णा पैलेस में चल रहे हुक्का बार पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया। हुक्का बार पर हुए इस छापेमारी में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हुक्का बार पर हुए इस छापेमारी की कार्यवाही में ख़ास बात ये रही कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को बिना बताये छापेमारी की गई। इससे ये स्पष्ट होता है कि हुक्का बार के संचालन में पुलिस की अपराधियों से सांठगाँठ है।

वहीँ छापेमारी की कार्यवाही की कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों से पुलिस ने जमकर बदसलूकी भी की। मीडियाकर्मी पर चौकी इंचार्ज ने अपनी भड़ास निकालते हुए उनका कैमरा छीन लिया। मीडियाकर्मी से की गई इस तरह की बदसलूकी में चौकी इंचार्ज राकेश बाबु की बौखलाहट साफ़ नज़र आ रही थी।

वैसे सूत्र इस बात की भी पुष्टि करते हैं कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में ऐसे और भी कई अवैध हुक्का बार हैं, जो पुलिस की संरक्षण में संचालित हो रहे हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर अपराधियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है तो फिर अपराध पर नकेल कौन कसेगा ? सूत्र इस बात की भी तस्दीक करते हैं कि सिर्फ अवैध हुक्का बार हीं नहीं, बल्कि और भी कई तरह के गैरकानूनी काम सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित हो रहे है और इन सबके सर पर पुलिस का हाथ है।

वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी अनिल साही पर इस तरह के आरोप लगे हैं, बल्कि इससे पहले भी इनपर अपराधियों से सांठगांठ व अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन पुलिस आलाकमान द्वारा इनपर अब तक कोई कार्यवाहीं नहीं की गई है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close