Breaking NewsInternationalNational
ड्रैगन ने फिर की भारत को डराने की कोशिश, अब दी ये धमकी
नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक तरफ चीन भारत को इस मुद्दे पर हरसंभव दबाने की कोशिशों में जुटा है, वहीँ इस बार भारत भी चीन के सामने झुकने को तैयार नहीं है। डोकलाम विवाद को लेकर एक बार फिर चीन ने बयान जारी कर भारत को धमकी दी है।
बुधवार को चीन ने 15 पन्नों का एक बयान जारी किया है। 15 पेज के इस बयान में चीन ने धमकी देते हुए कहा है कि भारत बिना किसी शर्त के डोकलाम से अपनी सेना हटाए। इसके अलावा चीन ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि डोकलाम मसले पर भारत बेवजह भूटान को एक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।
चीन ने अपने बयान में कहा है कि वह अपनी जमीन की सुरक्षा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है और चीन की संप्रभुता को कोई भी देश चुनौती नहीं दे सकता है। वहीं चीन ने यह भी कहा है कि चीनी सेना किसी भी तरह की लड़ाई लड़ने को तैयार है।