Breaking NewsInternationalNational

चीनी राष्ट्रपति ने अपनी सेना से कहा – जंग के लिए रहें तैयार

नई दिल्ली : चीन और भारत के बीच जारी विवाद के बीच चीनी राष्ट्रपति ने अपनी सेना से जंग के लिए तैयार रहने को कहा है। चीनी राष्ट्रपति ने अपनी सेना से ये आह्वान ऐसे समय में किया है जब भारत के द्वारा दोकलाम विवाद पर चीन से सुलह करने की कोशिश की जा रही है। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि चीन से सुलह की कोशिशें काम नहीं आ रही। बहरहाल दोकलाम विवाद पर चीन को लेकर भारत भी अपने रूख पर कायम है।

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 90वें स्थापना दिवस पर परेड का निरीक्षण करते हुए शी जिनपिंग ने उसकी युद्ध तैयारियों पर संतोष जताया और कहा कि उसमें किसी को भी मात देने की क्षमता और साहस है। दोकलम पर भारत के साथ तनातनी को देखते हुए जिनपिंग के इस बयान को गंभीरता से लिया जा रहा है।

जिनपिंग के भाषण में दोकलम में भारत और चीनी सैनिकों के बीच एक माह से चल रहे गतिरोध का जिक्र नहीं था। लेकिन उनका बयान ऐसे समय में आया है जब उनके विदेश एवं रक्षा मंत्रालय ने भारत पर दोकलम में अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। चीन का सरकारी मीडिया भी इस मामले को लेकर भारत के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रहा है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close