Breaking Newsउत्तर प्रदेश
सहारनपुर के ‘रावण’ पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 32 मामलों में दाखिल हुई चार्जशीट
सहारनपुर : बीते दिनों सहारनपुर में हुए जातीय हिंसा ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था। इस मामले के बाद से योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर विफल साबित होने के आरोप लगे थे। घटना के बाद से ही योगी सरकार ने इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिस पर अब कार्यवाही होती नजर आ रही है। जी हां, सहारनपुर में हुए जातीय हिंसा के मामले के मास्टरमाइंड चंद्रशेखर उर्फ रावण व शब्बीरपुर के ग्राम प्रधान शिवकुमार समेत 111 आरोपियों के खिलाफ अदालत में 32 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
एसपी सिटी व एसआइटी प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि जातीय हिंसा के मुख्य आरोपी चंद्रशेखर उर्फ रावण, शब्बीरपुर के प्रधान शिव कुमार तथा शब्बीरपुर के ही रहने वाले राजपूत समाज के पप्पू व सोनू समेत 111आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। 32 मुकदमों के ये सभी आरोपित जिला जेल में हैं। भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कमल वालिया आदि के खिलाफ चार्जशीट है।